जमशेदपुर : हूरलुंग छठ घाट पर छठवर्तधारियों के लिए लक्ष्मी नर्सिंग होम के द्वारा लगाया गया सेवा शिविर इस अवसर पर लक्ष्मी नर्सिंग होम के प्रोपराइटर जय प्रकाश सिंह ने कहा कि कोरोना के बाद से इस सेवा में जरा सा विराम लग गया था। लेकिन छठी मईया की कृपा से 2 साल बाद फिर से हम सभी को सेवा का अवसर मिला है। श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूं कि मां मुझे शक्ति दे और इस काबिल बनाए की साल दर साल छठी मईया के सेवा में हाजरी लगाने का मौका यूं मिलता रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जय प्रकाश सिंह, निशा महतो, पुतुल पदमिनी, मधुमिता, बेदी भाई, राजेश कर्मकार, अफताब आलम खान, विजय, राजेश ठाकुर के अलावे हूरलुंग पंचायत की मुखिया लीना मुंडा मौजूद थी।
Advertisements