जमशेदपुर : 31 दिसंबर की शाम 7:00 बजे से रात 12:30 बजे तक गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब, टुईलाडुंगरी में सिख नौजवान सभा एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में “नवां साल सतगुरु दे नाल” शीर्षक से भव्य गुरुमत समागम का आयोजन किया जाएगा।
इस गुरुमत समागम में जमशेदपुर के प्रसिद्ध एवं माने हुए कीर्तनीय भाई हरमीत सिंह, भाई प्रभजोत सिंह मन्नी, भाई गुरदीप सिंह निक्कू एवं भाई मंजीत सिंह (दिल्ली वाले) द्वारा मधुर शब्द-कीर्तन से संगत को निहाल किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान संगत के लिए चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई है। समागम के समापन पर फूलों की वर्षा की जाएगी तथा उसके पश्चात आतिशबाजी का आयोजन भी होगा।
इस अवसर पर जमशेदपुर की समस्त साध संगत से विनम्र निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समागम को सफल बनाएं एवं गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।
इस आयोजन को लेकर हुई बैठक में मुख्य रूप से गुरुद्वारा के प्रधान सतबीर सिंह, नौजवान सभा के प्रधान रंजीत सिंह, जसबीर सिंह गिल, जसवंत सिंह, दलबीर कौर, चरणजीत कौर, चरनजीत सिंह, सतवंत सिंह रोशन, हरमन गिल, भगत सिंह, हरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, दिलबाग सिंह, रजत सिंह, सन्नी सिंह, सरबजीत सिंह, हरदीप सिंह राजू, शशि सिंह, दलजीत सिंह राजा, सोनी सिंह, दर्शन सिंह काले, गुरप्रीत सिंह, गोल्डी सिंह, दविंदर सिंह, विक्रम सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
