जमशेदपुर : मधुर मैथिली यूट्यूब चैनल के बैनर तले नून रोटी नामक बेब सीरीज 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने जा रही है. इसको लेकर मधुर मैथिली यूट्यूब चैनल के डायरेटर और नून रोटी बेब सीरीज के निर्माता विकास झा ने बताया कि नून रोटी मैथिली लोगों के जीवन पर आधारित और रोजमर्रा की जीवन में आधारित वेब सीरीज है जो कुल आठ एपिसोड में यूट्यूब चैनल मधुर मैथिली चैनल पर दिखाया जाएगा. आपको बताते चले कि नून रोटी का पहला एपिसोड दर्शकों के लिए नि:शुल्क होगा जबकि आगे के सारे एपिसोड के लिए आपको चैनल का पेड सर्विस लेना होगा।
विकास झा ने बताया कि इस बेब सीरीज को बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग लिया गया है. इस बेब सीरीज को बनाने में लाखों की लागत आई है. उन्होंने बताया कि बेब सीरीज यूथ को बहुत ही पसंद आएगा. यह ही नहीं आप अपने परिवार के साथ भी इस बेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं।
Advertisements