जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में 26 फरवरी को जमशेदपुर राइफल क्लब परिसर सर्किट हाउस में एकदिवसीय मीडिया शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यगण हिस्सा ले सकते हैं यह प्रतियोगिता निशुल्क है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता 26 फरवरी रविवार को प्रातः 9:30 बजे शुरू होगी। इच्छुक प्रतिभागी 9:00 बजे से पहले जमशेदपुर राइफल क्लब पहुंचकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने पत्रकारों के तनाव को कम करने के लिए अलग-अलग खेलो के आयोजन का फैसला किया है। हाल ही में 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 300 से भी अधिक मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया था। इसी कड़ी में एकदिवसीय गोल्फ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें यहां के मीडिया कर्मियों ने जमकर हिस्सा लिया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जमशेदपुर राइफल क्लब के सहयोग से एक दिवसीय मीडिया शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
एकदिवसीय मीडिया शूटिंग चैंपियनशिप 26 फरवरी को सुबह 9 बजे से पहले करा ले नामांकन… जानिए विस्तार से कौन ले सकता है भाग और कौन नहीं
Advertisements