जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत ओल्ड बाराद्वारी सब्जी बाजार के पास बुधवार देर रात शराब पीने के दौरान भुइयांडीह निवासी सोनू सिंह और कारोबारी मनोज जायसवाल के बीच विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद मनोज जायसवाल ने भांजा अनीष जायसवाल के जरिये घर से पिस्तौल मंगायी और सोनू सिंह पर फायरिंग कर दी. लेकिन बीच-बचाव के दौरान दो गोली मुकेश तिवारी को लग गयी
गोली लगने के बाद मुकेश के भाई दिलीप तिवारी, सोनू सिंह समेत अन्य ने मनोज जायसवाल को कार में सवार कर भुइयांडीह ले गये और वहां उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मनोज और मुकेश तिवारी का टीएमएच की आइसीयू में इलाज चल रहा है. मुकेश के पेट और जांघ में गोली लगा था. जिसे टीएमएच में ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है. वही मजोज जायसवाल की हालत गंभीर बनी हुई है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

