जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के ओल्ड बाराद्वारी में मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के अंगरक्षक मुकेश तिवारी को गोली मारने और दूसरे पक्ष द्वारा मनोज जायसवाल की पिटाई कर अगवा करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। साकची थाने में पुलिस सोनू, दिलीप सिंह और सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है।
जिसमें दिख रहा है बुधवार की रात एक घंटा तक बाराद्वारी निवासी सह अधिवक्ता दिलीप सिंह के कार्यालय में देवनगर के मनोज जायसवाल, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती के सोनू, बाराद्वारी के मुकेश तिवारी (दिलीप का भाई) बैठे हैं। सभी के बीच बहस हो रही है। फिर सभी कार्यालय से बाहर निकल गए। बाहर में सभी बीच में मारपीट शुरू हो गई।
Advertisements