जमशेदपुर : JRD Tata की जयंती के अवसर पर EYA Foundation ने एक अनूठी पहल करते हुए सफाई कर्मियों को छतरियों का वितरण किया। इस आयोजन का उद्देश्य सफाई कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करना और उनके कठिन परिश्रम को सम्मानित करना था।
इस अवसर पर EYA Foundation के सदस्य आज दोपहर बिष्टुपुर कंजरवेंसी मस्टर प्लेस के सामने एकत्र हुए और सफाई कर्मियों को छतरियाँ वितरित कीं। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के गौरव कैबर्ता,अंशु सौरव,आनंद,मनमोहन,दीपक मिश्रा और शुभम शामिल हुए और सफाई कर्मियों के साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाया।
EYA Foundation के संस्थापक दीपक मिश्रा ने कहा, “किसी के मुस्कुराने की वजह बनना आसान नहीं है, लेकिन यह वास्तव में बहुत पुरस्कृत अनुभव है। हमारा उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करना है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना भी है।”
यह आयोजन न केवल सफाई कर्मियों के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि समाज के अन्य सदस्यों के लिए भी एक प्रेरणा है कि वे भी समाज के हित में छोटे-छोटे कदम उठाकर बदलाव ला सकते हैं।