जमशेदपुर । स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर जिला परिषद कविता परमार ने कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश के सहयोग से बागबेड़ा रोड नंबर 5 में स्वास्थ्य शिविर लगाया।आयोजक जिला परिषद कविता परमार ने बताया कि 5 वर्ष से लेकर 16 वर्ष के कुल 278 स्कूली बच्चों में एनीमिया , नेत्र एवं शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके की गयी। मौके पर जिला पार्षद डॉ कविता परमार, जिला परिषद कुसुम पूर्ति , सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा प्रधानाचार्य रंजय राय, इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय प्रधानाचार्य डी के मिश्रा, राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा प्रधानाचार्य शीला कुमारी, श्री कृष्णा पब्लिक विद्यालय बागबेड़ा प्रधानाचार्य कृष्णा पांडे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागबेड़ा प्रधानाचार्य उमा मैडम, मध्य बागबेड़ा पंचायत समिति सदस्य राजू कुमार सिंह, मुखिया उमा मुंडा, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, मुखिया राजकुमार गौड़ इत्यादि अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं जीवनी के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। कविता परमार ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद की उक्ति “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो पर प्रकाश डालते हुए सभी को स्वस्थ्य रहते हुए लक्ष्य केंद्रित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। मेडिकल टीम से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विजय शंकर , कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश , जीनत प्रवीण , अश्विनी इत्यादि का योगदान रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जिला परिषद कविता परमार ने बच्चों के लिए लगाया बागबेड़ा में स्वास्थ्य शिविर
Advertisements