जमशेदपुर : इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस को मुस्लिम समाज में ईद मिलादुन्नवी के रूप में मनाया जाता है. इसे यौम-ए-पैदाइश यानि बारह रवि उल अव्वल भी कहा जाता है. सोमवार को ईद मिलादुन्नवी का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच बड़े की धूमधाम से मनाया गया. जिसमें जुलूस का आयोजन हुआ. इस दौरान साकची मंगलाहट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल के द्वारा जुलूस में शिरकत करने वालों लोगों के बीच मीठा पानी, बिस्कुट, फ्रूट, केक जैसे खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को सफल में बनाने में शाही आदिल के साथ अन्य दुकनादार साथियों का अहम योगदान रहा।
Advertisements