जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत घाटशिला के मऊभंडार में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सांसद सह भाजपा प्रत्याशी बिद्युत वरण महतो के पक्ष में आयोजित इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना हेतु अपने आसपास के मंदिरों में पूजा अर्चना करने का आह्वान किया। वहीं, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से अपील करते हुए कहा कि आप मेरा एक काम करें, अपने आसपास एवं परिचितों को मेरा प्रणाम कहना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आह्वान पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोलमुरी चौक स्थित श्री बजरंगबली मंदिर में पूजा- अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख- समृद्धि एवं शांति की कामना की। इसके पश्चात, कार्यकर्ताओं ने गोलमुरी बाजार में दुकानदार एवं आमजनों के बीच संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश स्वरूप उन्हें मोदी का प्रणाम कहकर पहले मतदान फिर जलपान का आग्रह किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं सांसद बिद्युत महतो के उपलब्धियों से जुड़ी पत्रक भेंटकर भाजपा के पक्ष में आशीर्वाद और समर्थन की अपील की। कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा सहित पूरे झारखंड में भाजपा-एनडीए की बड़ी जीत होगी।
इस दौरान देवेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, पवन अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, सुशांत पांडा, प्रोबिर चटर्जी राणा, अप्पा राव, बंटी अग्रवाल, अजय कुमार, रॉकी सिंह, अशोक सामंत, रंजीत सिंह, शंकर माधोपुरिया, रंजीत सिंह, कमल लड्डा, अशोक सिंह, चंद्रकांता सिंह, सरस्वती साहू, श्रीनु राव, शशी सिंह, कामेश्वर साहू, अनील पांडेय, जे बेहरा, रमेश पांडेय, ललित जंघेल, बाला दुबे, अमित उपाध्याय, रबिन्द्र नाथ घोष, समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
Advertisements