जमशेदपुर : कीताडीह निवासी अनुपमा भट्टाचार्य की तबीयत खराब होने के बाद टीएमएच में भर्ती थी । कल उनका निधन हो गया, उनका बिल 252000 हो गया था। ज्यादा बिल बकाया होने के कारण उन्होंने घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी और धर्म सिंह वालिया के माध्यम से इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी जी को दी गई। कुणाल षाड़ंगी जी ने TMH प्रबंधन से वार्ता कर उनका बकाया 140000 का बिल माफ करवा दिया। इसके लिए परिवार के लोगों ने श्री कुणाल षाड़ंगी जी को धन्यवाद दिया है।
इसे भी पढ़े….
GOLMURI-BREAKING : गोलमुरी के एनटीटीएफ (NTTF) में जमकर हुई पत्थरबाजी… घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा…देखें VIDEO 📸
पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करने के लिए पोटका की पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार जी भी TMH पहुंची और परिवारजनों से मुलाकात की।
इसे भी देखें….
https://fb.watch/ntiVPj1C50/?mibextid=RUbZ1f
Advertisements