“सुरक्षा से हो रहा खिलवाड बड़ी घटना क़ो दे रहा दस्तक, इससे पहले भी हो चुकी छत से दबकर महिला की मृत्यु “
जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विग्यप्ति के माध्यम से एक बयान जारी कर कहा की बर्मामाइम्स स्थित टाटा कम्पनी कर्मचारियों के रहने के लिए बनी क्वाटर टूट रहे हैं ये क्वाटर किसके आदेश पर टूट रहे हैं और इस बिच कोई बड़ी दुर्घटना हो गई तो इसके जिम्मेदार कौन हैं. अप्पू तिवारी ने कहा की बर्मामाइंस मे एक बड़ा दुर्घटना या आपराधिक घटना क़ो दावत दे रहा हैं इसलिए ट्विटर के माध्यम से टाटा स्टील, माननीय ऊपयुक्त, मुख्यमंत्री और आजसू सुप्रीमो के आलावे जिला पुलिस क़ो अवगत कराया हैं क्योंकि एक तरफ टाटा स्टील सुरक्षा के नाम पर कोई समझौता नहीं करती हैं।
लेकिन बर्मामाइंस की घटना देखने से प्रतीत होता हैं की उक्त जगह पर लूट मची हुई हैं अब ये लूट स्थानीय थानाप्रभारी के सह पर हो रहा हैं या स्थानीय नेताओ के मिलीभगत से हो रहा हैं या सत्ता मे बैठे लोगो के इशारे पर हो रहा यह कार्य दुख:द और शर्मनाक हैं. जल्द ही इस विषय पर टाटा स्टील के अधिकारियो से मिल कर पुरे मामले से अवगत कराऊंगा फिर वृय पुलिस अधीक्षक और ऊपयुक्त से मिल शिकायत करूँगा और एक बड़ी घटना क़ो दावत दे रही कार्य से अवगत कराते हुए अविलम्ब बंद कराऊंगा।