जमशेदपुर। जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा अन्तर्गत गोलमुरी क्षेत्र के न्यू केबुल टाउन में सीवरेज लाइन पिछले कई महीनों से जाम है। पूरे टाउन क्षेत्र के मुख्य लाइन होने के कारण सभी रोड के ब्रांच लाइन इसी लाइन मिलकर आगे जाते हैं। सीवरेज लाइन जाम हो जाने से सीवरेज का गंदा पानी घर के दीवारों और नालियों से लोगों के घर में घुस जा रहा है। शनिवार को जाम सीवरेज लाइन की समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह एवं जिला प्रवक्ता प्रेम झा मौजूद रहे। स्थानीय निवासी सह जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने विशेष पदाधिकारी को जाम सीवरेज लाइन से उत्पन्न हो रही समस्याओं पर आवेदन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सीवरेज लाइन जाम होने से गंदा पानी अनवरत बाहर निकल रहा है जिससे बदबूदार पानी लोगों के घरों के पास जमा हो गया है। गंदे बदबूदार पानी के कारण मच्छरों की भी भरमार हो गई है। जिससे मौसमी बीमारियों समेत डेंगू, मलेरिया इत्यादि का खतरा भी बना हुआ है। महीनों से सीवरेज लाइन जाम होने के कारण इसका पानी अब नालियों में बहने लगा है। उन्होंने क्षेत्र में नियमित फॉगिंग की मांग की।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इसे ठीक करने को लेकर लोगों के द्वारा सीवरेज लाइन की निरंतर सफाई की जाती है, परंन्तु चंद घंटों में ही स्थिति पूर्व की भांति हो जा रही है।
भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह ने विशेष पदाधिकारी से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जुस्को के वरीय पदाधिकारी से सामाधन हेतु सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सात दिनों के भीतर समस्या के स्थायी सामाधन की दिशा में कार्य की जाएगी। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला प्रवक्ता प्रेम झा, राजेश सिंह, भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री बंटी सिंह, भाजयुमो गोलमुरी मंडल उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, पीयूष ईशु समेत अन्य उपस्थित थे।