जमशेदपुर : आगामी 1 अगस्त को तीसरी सोमवारी पर सूर्यधाम में होने वाले जलाभिषेक के निमित्त तैयारी को लेकर जोजोबेड़ा कृष्णानगर मे महिला शक्ति के रूप माताओ बहनो के साथ बैठक किया गया। जिला महामंत्री राकेश सिंह जी ने कहा 1अगस्त को सिधगोड़ा सूर्य मंदिर में जलभिषेक भव्य कार्यक्रम का अयोजन हो रहा बारीडीह हरी मैदान एकत्रीकरण होकर सूर्यमंदिर जलभिषेक श्रद्धालुओं करेंगे जोजोबेरा में जितने भी माताएं बहनें इस पवित्रपावण बेला पुनीत कार्य में शामिल होके भोले पे जल चढ़ाएं। जिसमे मुख्य रूपसे भाजपा जमशेदपुर महानगर के महामंत्री बड़े भईया राकेश सिंह, महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन कल्याणी शरण, भाजपा वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार एवं उपस्थित हुए।
Advertisements