JAMSHEDPUR : पतंजलि योग कक्षा टेल्को गुरुद्वारा साहिब में एक दिवसीय योग सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गुरुद्वारा साहिब पटना के इंद्रजीत सिंह अपने सहयोगियों के साथ शामिल हुए। योग सम्मेलन में टेल्को गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक समिति को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें पटना साहिब गुरुद्वारा के इंद्रजीत सिंह टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह, सचिव गुरुशरण सिंह के साथ सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मनीष डूड़िया, पतंजलि भारत स्वाभिमान के कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी रवि नंदन कुमार और अन्य गणमान्य शामिल हुए। पटना साहिब गुरुद्वारा के इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह प्रत्येक गुरुद्वारा मानव सेवा का कार्य करता है, पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित योग कक्षा के माध्यम से योग सेवा का कार्य हो रहा है, योग से व्यक्ति निरोगी और चरित्रवान बनता है। योग सत्र का संचालन वरिष्ठ योग शिक्षक उमापति लाल दास ने किया। डॉक्टर मनीष डूड़िया ने उपस्थित साधकों को स्वस्थ रहने के कई उपयोगी जानकारी दिया।सम्मान समारोह का संचालन सह योग कक्षा संचालक अजय प्रजापति ने किया स्वागत भाषण टेल्को गुरुद्वारा योग कक्षा के मुख्य संचालक नारायण चन्द्र शील ने तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा योग साधक अरुण कुमार मिश्रा ने दिया। इस अवसर पर पतंजलि भारत स्वाभिमान के सह जिला प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, महासचिव मनोज श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा एवं शिव प्रसाद सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में इंद्रा कौर, कृष्ण गोपाल शर्मा, देवराज दास, कौशल सिंह, दिनेश साहू, ईश्वर साहू, गुरमीत कलसी, सुब्रतो विश्वास, सोनाली विश्वास, नमिता साहू, प्रणव साहू एवं अन्य की भूमिका सराहनीय रही।


















