जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एग्रिको में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के आवास के पास गोली चलाने के मामले में पुलिस ने प्रदीप पाठक उर्फ बिल्ला पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि उसके पास से भी पुलिस ने हथियार जब्त किया है. वह भी इस कांड में फरार चल रहा है. मामले के मुख्य शूटर पूर्व पुलिसकर्मी कालिका सिंह के बेटे अक्षय सिंह को पहले ही जले भेजा जा चुका है, जिसके पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया है. इस कांड में घायल आकाश सिंह का इलाज अब भी चल रहा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों आकाश सिंह पर अपराधियों ने गोली चलायी थी, जिसमें आकाश घायल हो गया था. सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में मेन रोड पर गोलियां चलायी गयी थी, जहां ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास खुद रहते है. इस घटना के बाद से सनसनी फैल गयी थी।
