जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीराम कथा में कथा वाचन हेतु अयोध्याधाम से पधारे कथा मर्मज्ञ पंडित गौरांगी गौरी जी ने टाटानगर गौशाला का भ्रमण किया। उन्होंने टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की एवं बाराद्वारी ओल्ड ऐज होम का भ्रमण किया। टाटानगर गौशाला में पूज्य पंडित गौरांगी गौरी ने गौ सेवा की। इस दौरान झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल मोदी, श्री टाटानगर गौशाला समिति के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राजकुमार अग्रवाल, विमल जालान, हेमेंद्र जैन, शंभु सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
Advertisements