घाटशिला : आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ के बाद हुसैनी सुन्नी जामा मस्जिद, फूलपाल में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिला का हिजाब कथित रूप से अभद्र तरीके से हटाए जाने के आरोप के विरोध में किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया और कहा कि हिजाब मुस्लिम महिलाओं की धार्मिक पहचान और सम्मान से जुड़ा विषय है, जिसके साथ किसी भी तरह की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। लोगों ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जिम्मेदारों पर उचित कार्रवाई की जाए।
मस्जिद कमिटी की ओर से बताया गया कि यह विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा। कमिटी के पदाधिकारियों ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखना हर नागरिक का अधिकार है।
इस विरोध प्रदर्शन में मस्जिद कमिटी के सचिव शेख आखिरुद्दीन, अध्यक्ष तैयब अली, केशियर वाजिद अली के साथ शेख सरफराज, अमजद अली, शेख नासिर, शेख शकील, हबीबुल रहमान, परवेज, इमरान, अब्दुल, अयूब अली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस मुद्दे पर सरकार और प्रशासन से स्पष्ट जवाब की अपेक्षा रखते हैं, ताकि भविष्य में किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
