JAMSHEDPUR : जमशेदपुर मे पिछले 15 वर्षों से रमजान के मौके पर लगातार गोलमुरी मुस्लिम में टीबीसी क्लब के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है. इस साल भी रमजान के महीने मे क्लब के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन गोलमुरी मुस्लिम बस्ती मे किया गया जिसमे जमशेदपुर के अलग अलग हिस्सो से आये लोगो ने हिस्सा लिया वही क्लब के सदस्य मो शदाब ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़ारो की संख्या मे लोग यहा इफ्तार पार्टी मे शामिल हुए है और सभी के सहयोग से ये कार्यक्रम का आयोजन क्लब पिछले 15 वर्षो से लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहा है और आने वाले समय मे टीबीसी क्लब के लोग और भी भव्य तरीके से इफ्तार पार्टी का आयोजन करेगी इस आयोजन को सफल बनाने मे खतिब खान (टिंकू), मो नाज़िर, वाशिक़ अहमद, शोऐब, वाहिद, बरकत, जुनैद, अफरोज, आरिफ, इमरान, जीशू, एहतेशाम, अफ्ताब, नज़मी, शहनवाज और भी संख्या मे क्लब के लोग शामिल थे
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
गोलमुरी मुस्लिम बस्ती में टीबीसी क्लब के द्वारा किया गया इफ्तार पार्टी आयोजन हर धर्म के लोग हुए शामिल
Advertisements