जमशेदपुर : बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा में इस वर्ष बिष्टुपुर के मुखी बस्ती एवं हरिजन बस्ती के भी लोग सुल्तानगंज जाएंगे । सैकड़ो की संख्या में कांवर यात्रा में शामिल होने वाले लोगों ने अपने कार्य स्थल में छुट्टी का आवेदन भी दे दिया है। धतकीडीह के ठक्कर बाबा क्लब में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए हुए संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया की 1100 लोगों का पंजीयन सुल्तानगंज जाने के लिए हो चुका है।
विकास सिंह ने कहा की जमशेदपुर के बगीचे से 1100 फूलों को तोड़कर एक धागे में पिरोकर बाबा बैद्यनाथ को अर्पण करूंगा । विकास सिंह ने यात्रा में शामिल होने वाले सभी इसी भक्तों को यात्रा में दी जाने वाली सुविधा से अवगत करते हुए कहा कि 28 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे कदमा के रंकनी मंदिर के पास पूजा अर्चना कर सभी लोग जमशेदपुर से सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे । महिलाओं का पहचान नीली टोपी और पुरुषों का पहचान पीली गंजी से होगा । पांच पांच की टोली बनाकर लोग पैदल चलेंगे। पुरे आठ दिन तक होने वाले इस यात्रा में लोगों को विश्राम एवं भोजन करने के लिए सभी स्थल आरक्षित कर लिए गए. परिचय बैठक में मुख्य रूप से विकास सिंह, किशोर बर्मन, संजय मुखी, अरविंद महतो, छोटेलाल मुखी, सहित सैकड़ो महिला और पुरुष उपस्थित थे
Advertisements