जमशेदपुर : 1 जुलाई से पूरे भारत में पॉलिथीन पर रोक लगा दी गई है। उधर केंद्र सरकार के इस फरमान के बाद अब सिंगल यूज़ पॉलिथीन बनाने वाले उद्यमी काफी परेशान है। आज दर्जनों की संख्या में उद्यमी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स पहुंचकर अपनी समस्या चेंबर के अध्यक्ष के सामने रखी। उधर चेंबर के अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि पॉलिथीन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही इस पर रोक लगाई जाए। उधर उद्यमियों का कहना है कि पिछले 2 साल कोरोना के कारण भुखमरी की स्थिति थी जब बाजार खुली और व्यापार रफ्तार पकड़ना चाहा तो केंद्र सरकार ने सिंगल यूज पॉलीथिन पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि पर्यावरण को लेकर पॉलिथीन काफी खतरनाक है। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। लेकिन व्यापारी सरकार से कुछ और मोहलत मांग रहे हैं।अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इन उद्यमियों को बात सुनती है या कोई वैकल्पिक व्यवस्था करती।