प्रसनजीत सिंह की रिपोर्ट जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंर्तगत पोलीस्टाइरीन एवं विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुए सहित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुए के रोकथाम हेतु निगरानी टीम को स्टेशन रोड गुरुद्वारा से वीर कुंवर सिंह चौक के आसपास के राशन दुकानों/ सब्जी व फल दुकानों, ठेला- खोमचा आदि का निरीक्षण किया गया, इस क्रम में 1. कार्ड हाउस, 2. गुरुनानक ट्रेडर्स, 3. न्यू कार्ड हाउस एवम 4. चाय पत्ती दुकान, इन सभी दुकानों से लगभग 10 किलो ग्राम प्रतिबंधित एकल प्रयोग प्लास्टिक जब्त किया गया साथ ही 2000 रूपया जुर्माना भी वसूला गया। मौके पर सभी दुकानदारों से अपील की गयी कि वे सरकार की प्लास्टिक मुक्त जुगसलाई मुहीम में अपनी सहभागिता सुनिशिचित करें एवं आम नागरिको से अपील की जाती है कि वे सामान की खरीदारी करने आये तो कपडे या जुट का थैला साथ में लेकर आये एवं स्वच्छ व स्वस्थ्य जुगसलाई बनाने में अपना योगदान दें। अभियान में मुख्य रूप से नगर प्रबन्धक राजेंद्र कुमार, लूकेश कुमार सिंह, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, मो हसीन खान, गृह रक्षक संतोष यादव एवम अन्य कर्मी उपास्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Plastic testing campaign : प्लास्टिक रखने वालों के खिलाफ की गई करवाई काटा गया फाइन
Advertisements