जमशेदपुर : झारखण्ड की राजधानी रांची स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में यह 24 वी झारखण्ड राज्य तथा सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता झारखण्ड ओलम्पिक संघ के द्वारा आयोजित किया गया था. उक्त प्रतियोगिता में झारखण्ड के विभिन्न जिलों से लगभग 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में जमशेदपुर महानगर के पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम स्वर्ण पदक प्रियंका पात्रों, रेयान बक्श, सिद्धि कुमारी, सहदेव साव, श्रेयाश्री, छवि कुमारी, सिल्वर पदक के विजेता दित्या वर्मा ने जीत हासिल कर शहर का नाम रोशन किये है।
टीम के जमशेदपुर लौटने पर कदमा के प्रशिद्ध ” फिट एवं फाइट क्लब ” के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर पदक विजेता खिलाड़ियों को जमशेदपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के संरक्षक अटल बिहारी मोहंती एवं उनके शिक्षिका अर्चिता मोहंती ने आगमी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रेरित करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Advertisements