जमशेदपुर : जुगसलाई में पावर हाउस गेट के पास गुरुवार को लोयोला स्कूल की बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार बेलडीह चर्च स्कूल के कक्षा 8 के छात्र ललित प्रसाद की मौत हो गई थी। जबकि उनके पिता विकास प्रसाद घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने जुगसलाई थाने में स्कूल बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने स्कूल बस को तो जब्त कर लिया है। लेकिन ड्राइवर अभी तक फरार है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं कर रही है। परिजनों की मांग है कि पुलिस बस के मालिक को पकड़े और उनसे परिवार के लोगों को मुआवजा दिलवाए। मृतक की मौसी पिंकी साहू ने बताया कि बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
उन्होंने कहा कि मान लें कि बस चालक से गलती से एक्सीडेंट हो गया। लेकिन, वह घटनास्थल पर बच्चे को तड़पता छोड़ कर क्यों भाग गया। उनका कहना है कि अगर बस चालक वहां रुक जाता और बच्चे को टीएमएच लेकर चला जाता तो ललित प्रसाद की मौत नहीं होती। पिंकी साहू ने बताया कि मृतक के पिता विकास प्रसाद का पैर फैक्चर हो गया है और शरीर में कई जगह चोट है। पैर फ्रैक्चर होने के बाद भी किसी तरह विकास प्रसाद स्कूटी से अपने बच्चे को टीएमएच ले गए थे।