आदित्यपुर : आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक का नाम अजीत गुप्ता है और दूसरा सादिक है. सादिक आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती का है जबकि अजीत आरआईटी बेलडीह बस्ती का. दोनों के पास से पुलिस 19 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ-साथ एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस को आशंका है कि दोनों इसके पहले भी जेल चुके हैं. इसके बाद दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. दोनों के खिलाफ जुगसलाई और आदित्यपुर थाने में पहले से ही मामला दर्ज है. जुगसलाई से 2021 में और आदित्यपुर से 2022 में दोनों को इसी तरह के मामले में जेल भेजा गया था।
Advertisements