जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लावा स्थित निताई सिंह मैदान में आदिम कुम्हार महासंघ (झारखंड) द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ , जिसमे बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार रामचंद्र सहिस मौजूद रहे. उपस्थित कुम्हार समाज को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा की कुम्हार समाज पहले के अपेक्षा अब ज्यादा जागरूक हो रहे है जबकि समाज के बच्चे बच्चियां अब शिक्षित होने लगे है समाज विकास करने लगा है , लेकिन इससे ज्यादा आप सभी को एकजुट और संगठित होना आवश्यक है और अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए आवाज उठाना होगा तभी एक सशक्त और मजबूत समाज का निर्माण होगा और जब आपका समाज मजबूत होगा शिक्षित होगा तो प्रदेश में ही नही बल्कि पूरे देश में आपके समाज का सर्वांगीण विकास होगा और मैं आपके समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा समाज के साथ खड़ा हूं और रहूंगा. वनभोज सह मिलन समारोह में आदिम कुम्हार समाज के तरफ से मुख्य रूप से सुधीर कुम्हार, मनोज भकत,उत्तम भकत, जागरण पाल, सरोज कुमार चौधरी, साधुचरण कुंभकार, शशांक भकत, साधना पाल, लखी कुंभकार, धुर्व ज्योति भकत, धीरेंद्र नाथ भकत, प्रणय भक्त समेत अन्य मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
संवैधानिक अधिकारों से वंचित कुम्हार समाज को संगठित होना आवश्यक : सहिस
Advertisements