बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड स्थित पूर्वांचल के लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुरा की छात्रा प्रणिता प्रधान ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर झारखंड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है और बहरागोड़ा का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने प्रणिता प्रधान को बधाई दी है। उन्होंने प्रणिता प्रधान के माता झरना रानी प्रधान पिता स्वपन कुमार प्रधान को भी शुभकामनाएं दीं। गौरव पुष्टि ने कहा कि प्रणिता प्रधान अपने विद्यालय के साथ साथ बहरागोड़ा प्रखंड को नाम रोशन किया इसलिए उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। गौरव पुष्टि ने यह भी कहा कि प्रणिता के पिता ने खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और अपनी कठिन परिस्थितियों के बावजूद बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।उनकी इस प्रेरणादाय भूमिका के लिए उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
