जमशेदपुर : कुशवाहा संघ जमशेदपुर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कुश भवन साकची में किया गया.जिसमें वन विभाग के सेवा निवृत पदाधिकारी कुशवाहा समाज के श्री अजय कुमार के सुपुत्र ऋत्विक मेहता को यूपीएससी की परीक्षा में 520 वां रैंक प्राप्त कर आईपीएस अधिकारी बनने पर सम्मानित किया गया. कुशवाहा संघ के ट्रस्टीगण ने बुद्ध की मोमेंटो देकर श्री ऋत्विक का सम्मान किया.कुशवाहा संघ के तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष श्री शिव कुमार कुमार भक्त,सचिव श्री राम कुमार सिंह एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने उन्हें सामूहिक रूप से अशोक चिन्ह का मोमेंटो देकर सम्मानित किया. श्री अजय मेहता के छोटे सुपुत्र वेदांत मेहता NDA की परीक्षा पास कर पिछले दो साल से कैप्टेन के रूप में सुरक्षा विभाग में सेवा दे रहे हैं.श्री वेदांत मेहता को इस समारोह में कुशवाहा संघ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही दसवीं की परीक्षा में ICSE बोर्ड से 97.8% अंक लाने वाले प्रतीक कुमार को कुशवाहा संघ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. प्रतीक ने श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है.प्रतीक के पिता श्री पी के सिंह कुशवाहा आदित्यपुर में लोको पायलट के रूप में रेलवे विभाग में पदस्थापित है. कुशवाहा संघ के अधिवक्ता श्री संजय कुमार के स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ .कार्यक्रम का संचालन श्री प्रिंस अमित ने किया. अंत में कुशवाहा संघ के श्री आर एन भक्ता ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की. कार्यक्रम में कुशवाहा समाज के शिक्षाविद, समाजसेवी, और बुद्धिजीवीयों की उपस्थिति से चार चाँद लग गए।
Advertisements