जमशेदपुर : एक तरफ शहरी क्षेत्र में छठ पर्व की तैयारी पूरी हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र में इस तैयारी को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड के पदाधिकारी की उदासीन रवैया देखी जा रही है स्थिति को देखते हुए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष स्वयं इस कार्य का बीड़ा उठाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करवा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के परसुडीह नामोटोला इमली तालाब जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु छठ पर्व पर एकत्रित होते हैं पर तैयारी की बात करें तो किसी तरह की कोई तैयारी होता ना देख ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
हालांकि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार सिंह के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 30 जलाशयों की साफ सफाई और तीन से चार कृत्रिम छठ घाट व्यक्तिगत तौर पर तैयार कर श्रद्धालुओं के सुपुर्द किया जा रहा है इतना ही नहीं साफ सफाई से लेकर साज सज्जा की जिम्मेदारी भी उन्होंने अपने कंधे पर उठाकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की कोई भी परेशानी छठ पर्व के दौरान ना हो, आपको बता दे जितने भी जलाशयों पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के द्वारा कार्य किया जा रहा है यह सभी पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आता है ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखंड के अधिकारियों की उदासीन रवैया साफ देखने को मिल रही है।
Advertisements
Advertisements