जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्ववाधान में सोमवार से कीनन स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 28 फरवरी तक होगी। प्रतियोगिता में आठ टीमें में हिस्सा ले रही है. प्रतियोगिता के पहले दिन सुबह नौ बजे से स्वर्ण रेखा और हुडको के बीच मुकाबला होगा दूसरा मैच दोपहर 12:30 बजे दलमा एकादश और खरकाई एकादश की टीम आमने-सामने होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है . ग्रुप ए में स्वर्ण रेखा, डिमना, हुडको, जुबली को शामिल किया गया है। ग्रुप बी में दलमा, काली माटी, खरकाई और दोमुहानी की टीमें शामिल है । मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है।
मैच सफेद गेंद से खेला जाएगा जबकि सभी टीमों के खिलाड़ी रंगीन पोशाक में मैदान पर उतरेंगे। इस प्रतियोगिता में चार प्रदर्शनी मैच भी खेले जाएंगे । प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आयोजन समिति की एक बैठक रविवार को कीनन स्टेडियम में हुई । जिसमें टूर्नामेंट से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई और अब तक की तैयारी पर संतोष प्रकट किया गया। सभी टीमों के खिलाड़ियों को के बीच रंगीन पोशाकों का वितरण कर दिया गया है।
मैच में निष्पक्ष अंपायरों की व्यवस्था की गई है. उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूएसआईएल के एमडी रितुराज सिन्हा, कारपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ सर्वेश कुमार और हेड राजेश राजन, समाजसेवी शेखर डे के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेटर सौरभ तिवारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ साथ शहर से प्रकाशित सभी समाचार पत्रों के संपादकों के साथ साथ अन्य समाचार संस्था के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है। पहले मैच के समापन के मौके पर पूर्व राज्यपाल सह पूर्व सीएम रघुवर दास मौजूद रहेंगे।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)