आलोक शर्मा की रिपोर्ट
जमशेदपुर : एन. एम. एल. केरला पब्लिक स्कूल में प्राइमरी नाइट का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल विनय आहूजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. श्रीकांत नायर, विद्यालय की शैक्षणिक निदेशिका श्रीमती रचना नायर, सह- निदेशिका शांता वैद्यनाथन, प्रधानाध्यापिका गुरमीत कौर, उप प्रधानाध्यापिका रजनी शर्मा एवं अन्य अतिथिगण की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘नवरस’ जर्नी ऑफ इमोशन था। जिसके माध्यम से शृंगार, भक्ति, वीर, अद्भुत रस से संबंधित गीत एवं नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. कार्यक्रम में गीत, नृत्य प्रस्तुति मनमोहक थी. कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों के कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जिसके बाद उप – प्रधानाध्यापिका द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Advertisements