जमशेदपुर : युवा राजद के जिला अध्यक्ष ने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मंगलवार के उनके प्रदेश कार्यसमिति बैठक के बाद प्रेस रिलीज पे तेजस्वी यादव को दिल-जले बोलने पे युवा राजद ने जवाब देते हुए कड़ी जवाब से बोले की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास पूर्वी विधानसभा अपनी घरेलू सीट पहले संभाल ले फिर 350 सीट पे लोकसभा चुनाव का खयाली पुलाव बना ले क्युकी बनाने में पैसा नहीं लगती हैं सदेव की तरह भाजपा जुमला मुफ्त में मिलता हैं।
सिन्हा ने बोला की रघुबर दास अपने मासिक संतुलन खो बैठे हैं क्युकी पूर्व में भाजपा के ऐसे कोई मंत्री और नेता नहीं थे जो बिहार चुनाव में नहीं आयह थे, फ़िर भी तेजस्वी के तेज के आगे कोई नहीं आ सका और परिणाम बिहार में डेप्युटी cm के रूप में बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को चुना।
शुभम सिन्हा ने बोला की भाजपा की सरकार में सबसे पहले बरोजगारी फ़िर घोर भ्रष्टाचारी योजनाओं पे और जाती वाद वाले समूह का सृजन हुआ हैं, 2014 के बाद बलात्कारी, ढोंगी धर्म ठेकेदार, हत्त्या (hate-crime) , मॉब लीचिंग, लैंड लीचिंग, मोमेन्त् ऑफ झारखंड, अदानी प्लांट, 96 बस्ती मालिकाना हक़, हवाई अड़ा का जुमला जैसे संगीन मामला जनता के अदालत में दर्ज हुआ, जिसमें सीमा पात्रा , नारायण बिरूचि जैसे भाजपाई वरिष्ट नेता भी दिखे जिसने इंसानियत को शर्मसार भी किया और हिंदू मुस्लिम मुद्दा तो इनका सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र हैं।
युवा राजद ने बोला की आगामी लोकसभा चुनाव में जनता जवाब देने को तयार हैं और तेजस्वी यादव एक शेर हैं जिसको प्रमाण की जरूरत नहीं हैं, सदा पिछले वर्ग और गरीबों के साथ खरा उतरने का काम किया हैं जिसके फल स्वरूप आज तेजस्वी यादव सबके दिल में बसते हैं बिहार की जनता में, क्युकी तेजस्वी का साफ साफ़ बोलना हैं की A to Z की पार्टी हैं राष्ट्रीय जनता पार्टी अब।