लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम और अग्रवाल युवा मंच के कार्यक्रम में हुआ सावन थीम पर कैटवॉक
जमशेदपुर : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम और अग्रवाल युवा मंच के सयुंक्त तत्वाधान में राजस्थानी संस्कृति और भाषा को समर्पित कार्यक्रम कजरी तीज व सिंधारा का आयोजन किया गया. आयोजन स्थल तुलसी भवन की सजावट राजवाड़ा थीम पर की गई. कार्यक्रम में महिलाओं के लिये झूला लगाया गया, जो काफी खुबसूरती से सजाया गया था. मेहंदी, चूड़ी, चूरन और कैंडी के स्टॉल लगाए गये थे. हरे पीले रानी और नीले रंग के परिधान पहनी लगभग 300 महिलाओं ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया और जमकर मस्ती की.
शामिल हुईं समाज की कई विशिष्ट महिलाएं….
लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिमा वाजपेयी, समाजसेवी रुक्मिणी देवी, पूर्णिमा दास, समाजसेविका मनीषा अग्रवाल, लायंस की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर नलिनी मुखर्जी, कंचन सिंह, , विम्मी रंजन, शिक्षिका प्रियंका दीक्षित।
आयोजन को सफल बनाने में जिन महिलाओं ने दिया योगदान –
लायंस क्लब की अध्यक्ष नेहा चौधरी, सचिव ममता मूनका, कोषाध्यक्ष सपना भाऊका, अग्रवाल युवा मंच की उपाध्यक्ष मनीषा मुरारका, सचिव रजनी बंसल, रेशु बिंद्रा, अग्रवाल सम्मेलन की कार्यसमिति सदस्य अंजू चेतानी, निशा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, ममता गर्ग, प्रीति अग्रवाल, कृतका गोयल, अर्चना, श्वेता नरेडी, पूजा, शालू, अनिता।
बिस्टुपुर के तुलसी भवन में महिलाओं के लिये मेहंदी और विभिन्न शृंगार की व्यवस्था की गई. सोलह शृंगार के साथ महिलाओं ने रैंप वॉक किया. म्यूजिकल तम्बोला खेल में जमकर पुरस्कार बांटे गये. महिलाओं और बच्चों के लिये नृत्य प्रतियोगिता एवं अन्य कई छोटे छोटे खेलों का आयोजन किया गया.
महिलाओं ने इन व्यंजनों का उठाया लुफ्त –
क्लब कचौड़ी, आलू की सब्जी, जलेबी, चौमिन मंचूरियन, मोमोस, अमेरिकन डोसा, चाट, पुचका, भेलमुरी, पास्ता, चाय, मोक्टल, फ्राई राइस और बिहार का प्रसिद्ध लिट्टी चोखा.
कार्यक्रम के प्रायोजक एलेक्ट्रोक्राफ्ट, आभूषण, श्री जेवेलर्स, श्रेष्ठम, वधु साड़ी, सुविधा सुपरमार्ट, एन.एच् हिल्स,मोहित फोटोग्राफी, विजेता इलेक्ट्रॉनिक्स थे।