जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी तेली साहू समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णा साहू के नेतृत्व में काशीडीह में भक्त शिरोमणी राजिम माता की जयंती मनाई गई। राजिम माता की तस्वीर में माला अर्पण कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कृष्णा प्रसाद साहू एवं छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की संस्थापक शीलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, छगन साहू, फुलेश्वरी साहू, संतोष साहू, सरोज साहू, रवि साहू, परमेश्वर साहू, मीणा साहू व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
Advertisements