RAMNAWAMI : श्री श्री बाल मंदिर सेवा समिति द्वारा 49 वां रामनवमी महोत्सव झंडा चौक द्वारा विराट रामनवमी शोभायात्रा का हुआ आयोजन… आज निकाला जाएगा भव्य विसर्जन जुलूस
जमशेदपुर : लौहनगरी की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री श्री बाल मंदिर सेवा समिति द्वारा 49 वां रामनवमी महोत्सव झंडा चौक द्वारा विराट रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन हुआ। जय श्री राम के नारों से पूरा साकची गूंज रहा था। शोभायात्रा साकची के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पूजा पंडाल में आकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया गया। रामगढ़ से आई डंका ने राम धुन पर सभी को झुमाया। साथ ही इंदौर से पधारी राम दरबार, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, सिंदूरी हनुमानजी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। भव्य आतिशबाजी का भी व्यवस्था देखने को मिली। रथ पर सवार राम दरबार आकर्षक था।
करतब दिखाते बाहर से आए कलाकार
आज दोपहर 03:30 बजे निकाला जाएगा विसर्जन जुलूस
विसर्जन जुलूस में हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन, मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन एवं शहरवासियों।के विशेष आग्रह पर सिंदूरी हनुमानजी झांकी को आमंत्रित किया गया है जो जुलूस का मुख्य आकर्षण रहेगी। बाल मंदिर सेवा समिति विगत 49 वर्षों से रामनवमी महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। जमशेदपुर के शांतिप्रिय जनता का सहयोग, स्नेह हमेशा मिलता आया है। समिति से सचिव सुमन अग्रवाल ने जमशेदपुरवासियों से जुलूस शामिल होने की अपील की है।
रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने में सुमन अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, धानुका, गौरव अग्रवाल, अभिषेक भालोटिया, अंकित मोदी, सतीश शर्मा, रितेश जालुका, अभिषेक अग्रवाल, नरेश संघी, बजरंग अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुरेश काउंटिया, अमित संघी, राजकुमार मवण्डिया, प्रमोद जालुका, मिंटू केशरी, सुमित अग्रवाल, पवन।धानुका, सौरव कुमार, लिप्पू शर्मा, उमेश खिरवाल, बिनोद शर्मा, रोहित अग्रवाल, सहित समिति के सदस्य लगे हुए है।