जमशेदपुर : जमशेदपुर में चारों तरफ रामनवमी के शुभ अवसर पर शहर भगवा रंग से पटा हुआ है. वहीं चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन बिष्टुपुर स्थित ओ रोड गैरेज लाइन के हनुमान मंदिर में बुधवार को पूजा अर्चना कर भोग वितरण किया गया. कार्यक्रम श्री श्री रामनवमी ध्वज समिति के नतृत्व में की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी को आमंत्रित किया गया. वे मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की. इसके पश्चात उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं उन्होंने ध्वज कार्यक्रम को सफल बनाने की भी अपील की है. कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी के अलावा, समिति के संरक्षक प्रदीप सोनकर, समिति अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे, पंकज कुमार, उपाध्यक्ष अमित सोनकर, राहुल कुमार, महासचिव छोटे लाल, गोपाल राय, देवेंद्र कुमार, श्याम कुमार, पकंज कुमार सिंह, निर्मल कुमार, कमल कुमार, लव कुमार सिंह, अमर नाथ ठाकुर, प्रदीप, पंकज, अमित समेत समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए।
Advertisements