जमशेदपुर: प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा बिष्टुपुर राम मंदिर से प्रारंभ होकर साकची जेएनएसी में समाप्त हुई। रथयात्रा में उमडा़ आस्था का सैलाब। इस अवसर पर लौहनगरी की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री श्री बाल मंदिर द्वारा साकची मुख्य गोलचक्कर पर सेवा शिविर लगाकर प्रभुजगन्नाथ की महाप्रशाद खाजा और सर्बत का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुमन अग्रवाल, सन्नी संघी, ओमप्रकाश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुरेश कांटिया, नरेश संघी, गौरव अग्रवाल, विष्णु धानुका, राजकुमार अग्रवाल, सुरेश खेमका, रिंकू जालुका उपस्थित थे।
Advertisements