जमशेदपुर : बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से सावन के पावन माह के 28 जुलाई को आयोजित होने वाली निःशुल्क कांवर यात्रा के पंजीयन का कार्य आरंभ हो गया है पहले दिन सोनारी की रहने वाली कुल 117 महिलाओं और 42 पुरुषों ने अपना पंजीयन कराया।
बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह अपने संघ के सदस्यों के साथ बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रचार प्रसार हेतु संपर्क मोबाइल नंबर लिखा हुआ पोस्टर का विमोचन किया इस मौके पर भारी संख्या में शिवभक्त उपस्थित थे शिव भक्तों ने जमकर बोल बम का नारा लगाया । बाबा भूतनाथ मंदिर में पंजीयन करने आई महिलाओं को विकास सिंह ने यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बीच में प्रतिदिन कांवरियों के ठहरने वाले धर्मशालाएं को आरक्षित कर लिया गया है । सभी को फोटो युक्त पहचान पत्र दिया जाएगा जिसमें सारे व्यवस्थापकों का मोबाईल नंबर लिखा रहेगा। विकास सिंह ने बताया पुरुषों की तुलना में महिलाओं का पंजीयन अधिक संख्या में हो रहा है कल 1100 लोग इस बार जमशेदपुर से निशुल्क यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज जाएंगे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, रविशंकर सिंह , आशुतोष सिंह,प्रदीप सिंह, गणेश पांडे,सुनील सिंह,हीरालाल रजक, महावीर सिंह, सतेन्द्र यादव, काजल सरकार,जय प्रकाश सिंह, रमेश प्रसाद, विनय चौधरी,उज्जवल सिंह, संजय भांगड़ , अरविंद महतो, राहुल कुमार, अभिषेक डे, विनोद सिंह, अशोक सिंह , भूषण पाठक, मनोज साहु, विमला देवी, रुक्मणि बाई, गुड्डी देवी, सुनीता कुमारी, पूर्णिमा देवी, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
Advertisements