जमशेदपुर : देश भर में आई फ्लू की कहर जमशेदपुर की जनता इस चुभने वाली परेशानी से परेशान दिख रही है जहा डॉक्टर की माने तो आंखों को कोई नुकसान नही ना ही आई ड्रॉप की बहुत जरूरत मात्र साफ पानी से दिन भर में पांच बार आंखो को धोए
एक हफ्ते में यह वायरस आंखो में ही तोड़ता है दम एक साथ जिले की आधी आबादी को ग्रसित करने वाला वायरस आई फ्लू इन दिनों आम परेशानी आंखों की बनती जा रही है जिससे हर तीसरा व्यक्ति है परेशान कोई गाय का दूध आंखो में डाल रहा तो कोई आई ड्रॉप से जल्द ठीक करना चाहता है इस परेशानी को मगर एमजीएम सरकारी अस्पताल के
अधीक्षक का अलग ही मानना है जो बताते है इससे आंखो को कोई खतरा नही मात्र आंखो साफ पानी से ठंडक पहुंचाने की जरूरत है. अस्पताल में ड्रॉप की कमी है मगर जल्द आदेश किया गया है मंगवाने की कवायत की जा रही है।