जमशेदपुर : जुबली पार्क में सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुआ जिसमे सभी ने सर्वसम्मति से सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी कल्याण संघ बनाने का निर्णय लिया गया. यह संगठन राज्य के सभी सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारियों के कल्याण के साथ साथ आम गरीब लोगो के स्वास्थ्य ,शिक्षा , एवम अन्य सामाजिक कार्य में सहयोग और सहायता करेगी, यह संघ पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक और व्यवहारिक होगा इसके समाज के अंतिम पायदान में बैठे लोग जिन्हे आज भी शिक्षा से वंचित रखा गया हो या जो किसी कारण से उनकी पढ़ाई छूट गई हो और वो पढ़ने की इच्छा रखते हो वैसे युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उन युवाओं को शिक्षित करने और स्वरोजगार से जोड़ने में मदद करेगी. इसके लिए एक 5 सदस्य संयोजक समिति बनाई गई जो पूरे प्रदेश के सभी सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारियों को संगठित कर उन्हे भी इस मुहिम में जोड़ने का कार्य करेगी।
संयोजक समिति में कमलकिशोर जी, पी के सिंह, के एन मिश्रा, फैजल अहमद, मदन मोहन सिंह, मनोनित किया गया
बैठक में मुख्य रूप से विष्णुदेव सिंह, आर एन शर्मा, विजय कुमार सिंह, बीके चतुर्वेदी, सत्येंद्र प्रसाद, संजीव कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण , जितेंद्र दुबे, राकेश मोहन, आमिश हुसैन, मो सफीउलाह , जितेंद्र ठाकुर, बिनोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार, कामेश्वर ठाकुर, अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।