जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और जमशेदपुर राइफल क्लब के मीडिया शुटिंग चैंपियनशिप में प्रभात खबर के ललित कुमार ने सर्वाधिक 25 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक जीता। जमशेदपुर राइफल क्लब परिसर सीएच एरिया में संपन्न आयोजन में 19 अंक के साथ स्टेट न्यूज मीडिया के विनय पूर्ति उपविजेता और प्रभात खबर के राजू शाह 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा 10 अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ टारगेट पर हाथ आजमाएं। उन्होंने कहा कि कलम के सिपाहियों का क्रिकेट के बाद आप निशानेबाजी में जौहर काबिले तारीफ है। प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के लिए ऐेसे आयोजन न सिर्फ उनके तनावपूर्ण जीवन में मनोरंजन बल्कि सर्वोत्कृष्ट व्यक्तित्व विकास की कड़ी भी जोड़ते हैं।
इस दौरान बन्ना गुप्ता ने रुपेश दुबे, इंदरजीत सिंह पिंटू, राजेश कुमार लाल दास, अजय महतो, पीयुष मिश्रा, राहुल सिंह, विनीत भारती, सुमन प्रसाद, तनवीर और अभिजीत चौधरी को सांत्वना पुरस्कार दिया. पहली बार आयोजित इस चैंपियनशिप में शहर व अंचल के सैकड़ो पत्रकारों व मीडियाकर्मियों ने हिस्सा लिया. आयोजन में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल और महामंत्री अंजनी पांडेय जमशेदपुर राइफल क्लब के दिवाकर सिंह, जयेश अमीन, उत्तम चंद, नित्यानंद सिंह, डॉ गौरव राज सिंह, शैलेश कुमार सिंह, मधुर अग्रवाल, डा विशाल राज सिंह, सावन कुजूर, अनुपम और राजीव रंजन सिंह ने उल्लेखनीय योगदान दिया।
आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर टीएफए के मुकुल चौधरी, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, दैनिक भास्कर के संपादक संजय पांडेय, हिन्दुस्तान के संपादक गणेश मेहता, वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार मौजूद थे। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार अरिंदम घोष, प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, जयेश ठक्कर, विद्यासागर सिंह, रंगाधर नंदा, नागेंद्र शर्मा, संदीप सवर्ण, त्रिलोचन सिंह, राघवेंद्र शर्मा, नीरज पाराशर, मनोज सिंह, नानक सिंह, मो अकबर, मनोज कुमार सिंह, मो इम्तियाज इंतू, अमज़द खान, नविन कुमार, राहुल सिंह, मंतोष मंडल, संजय अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, कमलेश सिंह, रोहित कुमार, निसार अहमद, प्रभरंजन कुमार, भोला प्रसाद, आशीष तिवारी, रोहित सिंह, अभिषेक पीयूष, रंजीत ओझा, अभिजीत अधर्जी, आनंद राव, जावेद, चाणक्य शाह, अभिषेक सिंह, विजय कुमार, सुमन, बिनोद प्रसाद, राजेश सिंह, महेंद्र गुप्ता, ऋषव श्रीवास्तव, वरुण कुमार आदि मौजूद थे।