लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ के रिपोर्टर मानिक पॉल की रिपोर्ट :
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत टेल्को साउथ गेट के समीप एक कंटेनर ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर की मौत हो गई. मृतक टेल्को BVG कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत था. मृतक का नाम मनोज बताया जा रहा है. जो राहरगोड़ा का निवासी बताया जा रहा है. आगे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार टाटा मोटर्स के बीवीजी कंपनी में ठेका श्रमिक थे. गुरुवार को ड्यूटी कर वे घर लौट रहे थे. जैसे ही वे साउथ गेट के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, घटना की सूचना मिलते ही परिजन टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे. जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सूचना पर पहुंची टेल्को थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि जहां घटना हुई वहां काफी अंधेरा था।
Advertisements