पटमदा : पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाल्ला मिडिल स्कूल के पास बेलटांड़-बोड़ाम मुख्य सड़क पर बुधवार की रात करीब 10 बजे हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों के पैर टूट गए जबकि एक अन्य युवक को मामूली चोट है।
तीनों पटमदा के ही महुलबना गांव के निवासी हैं और शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक बाइक पर सवार होकर पवनपुर गांव जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण डेंजर जोन के रूप में चिन्हित टर्निंग प्वाइंट पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। इस घटना में मलिंद्र मांडी (19 वर्ष) एवं बीरबल मांडी (20 वर्ष) के पैर टूट गए जबकि उनके एक अन्य साथी लोबिन मांडी को हल्की चोट है।
सूचना मिलते ही झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने विधायक निधि से प्रदत्त एंबुलेंस को भेजकर घायलों की मदद करते हुए माचा अस्पताल पहुंचाया जबकि पटमदा पुलिस भी घायलों की मदद में घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक सक्रिय नजर आईं। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Advertisements