जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर निवासी पटपट नामक युवक 14 अप्रैल से लापता है. इस मामले में आदित्यपुर थाना में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है।
इसमें आरोप लगाया गया है कि बागबेड़ा निवसी एक युवक के यहां गये थे कि अचानक से वह फिर नहीं लौटा. उसके भाई रोहित सिंह ने उसको शिकायत दर्ज करायी है उसका मोबाइल नंबर 7366935065 भी बंद ही है।
गौरतलब है कि पटपट पहले भी जेल चुका है जबकि उसके भाई पर भी पहले से केस दर्ज है. वैसे इस मामले को साजिश मानकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि, अबतक इसका पता नहीं लग पाया है. इस मामले को लेकर आदित्यपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements