जमशेदपुर : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ऑल न्यू गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) मोटसाइकिल लॉन्च हो चुकी है. इस बाइक को तीन वैरिएंट एनालॉग, डैश और फ्लैश में लॉन्च किया गया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है। अब इसके रिव्यू की डिटेल भी सामने आने लगी है। खासकर इसके माइलेज के आंकड़ों का खुलासा हो गया है। बता दें कि गुरिल्ला 450 को हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। गुरिल्ला 450 की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
गुरिल्ला 450 में हिमालयन 450 का ही इंजन इस्तेमाल किया गया है। ये 452cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। ये बाइक को 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क देता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसके रिव्यू में माइलेज से जुड़ी जो डिटेल सामने आई है, उसके मुताबिक ये 29kmpl का माइलेज दे रही है। कंपनी के मुताबिक, इसका ARAI माइलेज 30Km है। गुरिल्ला 450 को कई राइड मोड से भी लैस किया है। इसकी जानकारी मालिक पंकज मुनका व मैनेजर संतोष कुमार ठाकुर ने दी।
Advertisements