पटमदा : कमलपुर थाना अंतर्राज्यीय चेक नाका में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों ने तलाशी के दौरान एक कार से 5.51 लाख रुपए जब्त किया है। सोमवार की दोपहर को बंगाल से जमशेदपुर लौटने के क्रम में कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी मिलने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया है।
फिर जब्ती सूची बनाकर कार में सवार लोगों को छोड़ दिया गया है। इस संबंध में कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर कमलपुर थाना परिसर में बने चेकनाका में नियमित चेकिंग अभियान के दौरान नकद राशि बरामद होने पर इसकी सूचना जिला प्रशासन और वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति ने खुद को जुगसलाई निवासी मछली का कारोबारी एवं फैयाज इमाम बताते हुए कहा कि बंगाल के छोटे व्यापारियों से कलेक्शन किए गए पैसे को ही लेकर वह जमशेदपुर लौट रहे थे। पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है।
Advertisements