जमशेदपुर : कदमा में गुरुवार को दिन के 1.30 बजे डूबी कदमा की अनन्या का शव दूसरे दिन शुक्रवार को 11.15 बजे बरामद कर लिया गया है. इसके लिये टाटा स्टील के गोताखोरों को लगाया गया था. उनकी ओर से ही शव का घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर सती घाट पर शव को बरामद किया गया. शव नदी के किनारे से बरामद किया गया है. इसके बाद अभी शव को कदमा थाने पर लाकर रखा गया है. घटना की जानकारी पाकर अनन्या के परिवार के लोग कदमा थाने पर पहुंचे हुये हैं. उनके साथ बस्ती के लोग और आस-पड़ोस के लोग भी बड़ी संख्या में कदमा थाने पर पहुंचे हुये हैं. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Advertisements