जमशेदपुर : हम सभी के अभिभावक एवं वरिष्ठ पत्रकार सिद्धिनाथ दुबे बाबा हम सब के बीच नहीं रहें. 77 वर्ष की आयु में दुबे बाबा का आदित्यपुर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है. सिद्धिनाथ बाबा कैंसर जैसे बीमारी से जूझ रहें थे. आखिरी समय में बीमारी का पता चला, और बुधवार को उनका देहांत हो गया है. वही देर शाम सिद्धनाथ दुबे बाबा का बिष्टुपुर पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया उनके इकलौते पुत्र अमित कुमार ने चिता को अग्नि प्रदान की।
सिद्धनाथ दुबे मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर पट्टी गांव के रहने वाले थे. इनके पिता पुलिस इंस्पेक्टर रहे, जिनका नौकरी के दौरान ही हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. दुबे बाबा लंबे समय तक जमशेदपुर से प्रकाशित हिंदी दैनिक उदितवाणी से जुड़े रहे. इसके अलावे उन्होंने कई अखबारों में काम किया जमशेदपुर में क्राइम रिपोर्टिंग के क्षेत्र में वह मोस्ट सीनियर रहे. हम उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके आत्मा को शांति प्रदान करे। विनम्र श्रद्धांजलि


















