मेहदी मंडवा ले म्हारी दादी…..थारा टाबर लाया रे……..
दादी के हाथा में रचावा मेहंदी राचीनी….
म्हारी दादी जी को उत्सव आयो, सबकोइ नाचो रे……जैसे भजन पर झूमे श्रद्धालु
जमशेदपुर : साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी, राणीसती दादी एवं अंजनी माता मंदिर का तृतीय वार्षिकोत्सव 21 फरवरी से 23 फरवरी तक मनाया जा रहा है। सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा इसका आयोजन जोर शोर से हो रहा है। मंदिर परिसर में आज 9:00 बजे से माता महालक्ष्मी का पूजन हुआ। 11000 फूल माता महालक्ष्मी को अर्पित किए गए। पूरा मंदिर परिसर में भक्तिमय का माहौल था।
इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीनों देवियों की विशेष पूजा समेत आलौकिक श्रूरंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग तथा महामंगल पाठ रहेगा। वार्षिकोत्सव की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम को सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट से जुड़े परिवार की महिलाओं द्वारा राणीसती दादी के हाथ और पांव में मेंहदी लगायी गयी। मौके पर स्थानीय भजन गायक सोनू शर्मा ने मेहदी मंडवा ले म्हारी दादी थारा टाबर लाया रे…., दादी के हाथा में रचावा मेहंदी राचीनी…, धोए – धोए आंगणा में आवो म्हारी दादीजी…, म्हारी दादी के दरबार मची रे होली…., जैसे भजनों का महिलाओं ने खूब आनन्द उठाया।
पूजा की शुरुआत माता महालक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंगलाचरण के साथ की गई। वाद्य यंत्रों के साथ सस्वर भजनों से मंदिर परिसर के साथ पूरा शहर का माहौल भक्तिमय था। शकुन-सुमन अग्र्रवाल, खूशबू-अंकित अग्रवाल, ललिता- उमेश चौधरी, सुमन-मनोज अग्रवाल, रुचि -रोहित जैन ने सपत्नीक पूजा अर्चना की।
गुरुवार को होगा महामंगल पाठ का आयोजन, सुप्रसिद्ध पाठ वाचक सौरभ मधुकर पधार रहे जमशेदपुर
गुरुवार को झुंझुनू वाली रानी सती दादी का प्रातः 10:00 बजे से पूजन होगा। दोपहर 12:30 बजे से ज्योति दर्शन, दोपहर 02:30 बजे से महामंगल पाठ होगा। मंगलपाठ करने के लिए कोलकाता से सौरव मधुकर एंड टीम को शहर वासियों के विशेष आग्रह पर आमंत्रित किया गया है।
आज प्रमुख रूप से कमल अग्रवाल, प्रमोद भालोटिया, राजकुमार चंदुका, आर के चौधरी, सुरेश काउंटिया, अमित अग्रवाल, अंकित मोदी, सुमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सन्नी संघी, अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सुरेश खेमका, नरेश संघी, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद जालुका, मनोज अग्रवाल, सतीश शर्मा, विष्णु धानुका, ओमप्रकाश रिंगसिया, सांवरमल अग्रवाल आदि मौजूद थे।