
जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला पुलिस मुख्यालय से महज कुछ दूरी जुबली पार्क गेट के समीप एक चाय दुकान पर सागर महतो नामक युवक के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक पिस्टल बरामद किया है. युवक फिलहाल पुलिस हिरासत में है. पुलिस के अनुसार सूचना पाकर इस युवक को पकड़ा गया है. पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद होगा. जिला उपायुक्त और जिला पुलिस मुख्यालय के कुछ दूरी पर आय दिन असमाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगता रहता है जहा सैकड़ो चाय और अन्य दुकानें है वही इस जगहों पर लगातार पुलिस की दबिश बनी रहती है. आज उसी स्थान पर पुलिस को सूचना मिली कि एक सागर महतो नमक व्यक्ति पिस्टल लेकर पहुंचा है जो शायद किसी क्राइम को अंजाम देगा जिसकी सूचना स्थानीय टाइगर मुबाईल को मिली और पुलिस चिन्हित करते हुए उस युवक को पकड़ तलाशी लिया जिसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरमाद हुआ। जहा पुलिस आरोपी को हिरासत में ले पूछताछ करने में जुटी है।
